Episoder
-
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की धमकी देने के बाद चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई कब, कैसे जुर्म की दुनिया का बादशाह बनता चला गया ये कोई समझ नहीं सका. ऐसा कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के 700 गुर्गे पूरे देश में फैले हुए हैं. लड़कियां भी लॉरेंस बिश्नोई की फैंस हैं. एक बार कुछ लड़कियां लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट तक पहुंच गई थीं और लॉरेंस बिश्नोई की वकील रजनी से मिन्नतें करने लगी कि बस एक बार लॉरेंस से मिलवा दें. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रजनी गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा को बताया कि लॉरेंस ने उनसे सलमान खान को लेकर क्या कहा, लॉरेंस की जेल में दिनचर्या क्या होती है?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन -
लक्की बिष्ट के बारे में गूगल करने पर सैकड़ों कहानियां मिलती है. वो रॉ एजेंट थे और अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. कुछ लोग लक्की को गैंगस्टर भी मानते हैं. पूर्व एनएसजी कमांडो लक्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी के लिए भी काम किया है. लक्की ने 16 साल की उम्र में ही कमांडो ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने बतौर रॉ एजेंट इजराइल में करीब ढाई साल बिताए. उन्हें साल 2009 में देश के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का पुरस्कार भी मिला है. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में लकी बिष्ट हमारे गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर उस सवाल का जवाब दिया. जो अब तक लकी से किसी ने नहीं पूछे थे. लकी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में कहां चूक हो गई, पाकिस्तान और नेपाल में उन्होंने कैसे मिशन को अंजाम दिया?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन -
Manglende episoder?
-
महाराष्ट्र के मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है. लॉरेंस वैसे तो गुजरात के साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उसके इशारे पर गुर्गे लगातार वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई मामलों में लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कस रही है. पिछले दिनों NIA की पूछताछ में लॉरेंस ने अपने 5 टारगेट के बारे में खुलासा किया था. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में ‘अरविंद ओझा’ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 5 दुश्मनों की वो कहानियां सुना रहे हैं. जो आजतक अनसुनी हैं.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: कपिल देव सिंह -
12 अक्टूबर को एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और उस हत्या के बाद एक नाम लगातार चर्चा में है ये नाम है लॉरेंस बिश्नोई. पहले लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली और उसके बाद लॉरेंस से जुड़ी खबरें और बयान एक-एक करके सामने आने लगे. बयान लॉरेंस के विरोध में भी आए और उसके समर्थन में भी. फिलहाल लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में ‘अरविंद ओझा’ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वो कहानियां सुना रहे हैं. जो आजतक अनसुनी हैं.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सचिन -
कल्पना कीजिए कि आपको एक ऐसा कॉल आए जो आपकी दुनिया को उलट-पुलट कर दे, आपको लगने लगे कि आप किसी गंभीर अपराध में शामिल हैं. और इसके आगे आप ना जाने क्या-क्या सोचने लगें. 5 अक्टूबर 2024 को ऋचा के साथ ठीक ऐसा ही हुआ. ये सिर्फ ऋचा के साथ नहीं हो रहा बल्कि ऐसे केस रोज ख़बरों में आते हैं. ऐसे लोग घंटों तक डिजिटल अरेस्ट की यातना झेलते हैं. डिजिटल अरेस्ट के शिकार लोग सिर्फ मानसिक प्रताड़ना ही नहीं आर्थिक नुकसान भी सहते हैं. इस यातना को झेलने वाली ऋचा मिश्रा ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में मेहमान हैं. उन्होंने अरविंद ओझा से अपनी आपबीती सुनाई.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : कपिल देव सिंह -
जितेंद्र यादव नोएडा में जिम ट्रेनर हैं. जितेंद्र मिस्टर उत्तराखंड भी रह चुके हैं. 3 फरवरी 2018 की रात वो अपने दोस्तों के साथ गाजियाबाद से बहन की सगाई से लौट रहे थे. यूपी पुलिस ने उनकी गाड़ी का ओवरटेक करके उन्हें गोली मार दी. घायल अवस्था में जितेंद्र को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी जान तो बच गई लेकिन करीब साढ़े 6 साल बाद भी वो बिस्तर पर पड़े रहते हैं. जितेंद्र यादव ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा को उस रात के हादसे की एक-एक डिटेल बताई.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : कपिल देव सिंह -
समीर वानखेडे़ IRS यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 2008 बैच के ऑफिसर हैं. उनकी छवि एक तेजतर्रार अफसर की रही है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया. समीर वानखेड़े ने दो अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी के दौरान छापा मारा था और वहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद समीर वानखेड़े पर आर्यन खान के पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप भी लगा. इसके बाद से ही समीर एक के बाद एक नए विवादों में फंसते गए. IRS अफसर समीर वानखेडे़ ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत -
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की एक वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ खूब चर्चित हुई. ये वेब सीरीज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर अविनाश पर बेस्ड है. इसमें रणदीप हुड्डा अविनाश मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं. अविनाश मिश्रा ने पुलिस सेवा में रहते हुए सैकड़ों एनकाउंटर किए. जिसमें श्रीप्रकाश शुक्ला और निर्भय गुर्जर जैसे कुख्यात माफिया और गैंगेस्टर शामिल थे. यूपी एसटीएफ के फाउंडिंग मेंबर अविनाश मिश्रा ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का जवाब दिया. अविनाश मिश्रा ने बताया कि श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर कैसे हुआ, मुन्ना बजरंगी बाल-बाल कैसे बचा और एक बंदर ने अयोध्या को आतंकी हमले से कैसे बचाया?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : कपिल देव सिंह -
एक शाम टीवी पर एक ख़बर फ्लैश हुई. जिसने देश और दुनिया को हैरत में डाल दिया. वो खबर थी लेबनान में हुए पेजर अटैक की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. उस वीडियो में एक सब्जी की दुकान पर एक आदमी सब्जी ले रहा था. दूसरा अपनी खरीदी हुई सब्जियों को समेट रहा था. लेबनान की राजधानी बेरुत में जीवन अपनी गति से दौड़ रहा था. तभी एक के बाद एक हजारों पेजर में एक साथ ब्लास्ट हुआ. तब से हर किसी के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए ‘क्राइम ब्रांच’ में अरविंद ओझा ने इनवाइट किया है अंकित कुमार को, जो इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टीम के एडिटर हैं. अंकित कुमार ने हर उस सवाल के जवाब दिए जो Lebanon Pager Blast से जुडे़ हैं.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत -
साल 2000 के आसपास देश में एक के बाद एक कई आतंकी घटनाएं हो रही थी. इन घटनाओं के केंद्र में देश की राजधानी दिल्ली थी. इनमें संसद पर हमला, लाल किला पर हमला और साल 2010 का जामा मस्जिद विस्फोट समेत कई हाई-प्रोफाइल केस शामिल हैं. इन आतंकी मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारी अशोक चांद ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. अशोक चांद 1983 में पुलिस सेवा में आए और जून 2015 में रिटार्यड हुए. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का जवाब दिया. अशोक चांद ने बताया कि संसद पर हमले की साजिश कैसे रची गई, अफजल गुरु कैसे आतंकी बना, लाल किले पर हुए हमले को उन्होंने कैसे डिकोड किया और मुख्तार अंसारी को उन्होंने कैसे रंगे हाथों पकड़ा?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत -
नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आयी है. जो काफी विवाद में है. IC814 प्लेन हाईजैक पर ये सीरीज आधारित है. इस हाईजैकिंग में जो आतंकी शामिल थे. उन्होंने तीन प्रमुख आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी. उन्हीं में एक था अहमद उमर सईद शेख. उमर शेख ने दिल्ली पुलिस के लक्ष्मी नारायण राव को बताया था कि उसे इस घटना के बारे में कई दिन पहले से पता था. लक्ष्मी नारायण राव दिल्ली पुलिस में सन् 1977 में बतौर सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. बाद में दिल्ली पुलिस ही क्या देश के बड़े 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' कहलाने लगे. जिसके बाद उन्हें ‘आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन’ मिले. एल एन राव देश के कई ऑपरेशन में शामिल रहे हैं. राव साल 2014 में दिल्ली पुलिस डीसीपी स्पेशल सेल के पद से रिटायर्ड हुए और अब दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस कर रहे हैं. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने एल एन राव को न्यौता दिया और उनसे हर उस केस पर बात की जो उनके जीवन से जुड़े हुए हैं.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत -
देशभर में कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर लोगों में आक्रोश है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब लोगों में किसी रेप केस को लेकर इतना गुस्सा दिख रहा है. 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप केस ने भी काफी तुल पकड़ा था. निर्भया कांड की जांच में शामिल, फेमस बंटी चोर को गिरफ्तार करने वाले दिल्ली के चर्चित धौला कुआं गैंगरेप को सुलझाने वाले दिल्ली पुलिस के पूर्व ACP राजेन्द्र सिंह को ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने न्यौता दिया. उनसे हर वो सवाल पूछे जो रेप केस से जुड़े होते. रेपिस्ट की साइकोलॉजी क्या होती है, पुलिस को रेप केस में क्या एहतियात बरतना चाहिए और क्राइम सीन की अहमियत क्या होती है?
प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - सचिन -
1998 में दिल्ली-एनसीआर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस ने मोहम्मद आमिर खान को आरोपी बनाया था. 14 साल बाद 2012 में कोर्ट ने उन्हें सभी मामलों से बरी कर दिया. उसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर दिल्ली पुलिस को उन्हें 5 लाख का मुआवजा देना पड़ा. ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने मोहम्मद आमिर खान को न्यौता किया. और वो सारे सवाल पूछे जो इस केस में अब तक अनछुए थे. पुलिस ने आमिर को कैसे पकड़ा और कैसे टॉर्चर किया, उन्होंने 14 साल जेल में कैसे बिताए. वो पाकिस्तान कैसे गए, उन्होंने पाकिस्तान के बारे में क्या बताया और आमिर के लिए जेल के दरवाजे कैसे खुले?
प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - सचिन -
2006 की बात है. Noida के निठारी से एक के बाद एक बच्चे गायब हो रहे थे. इसका जब खुलासा हुआ तो पूरा देश हिल गया. मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली की वजह से नोएडा का छोटा सा गांव Nithari देशभर में पहचाना जाने लगा. वारदात के 18 साल बाद भी निठारी गांव का नाम सुनते ही लोग डर सहम से जाते हैं. 2006 में निठारी की D-5 कोठी में ऐसा क्या हुआ था, जो आज भी लोगों के ज़हन से बाहर निकल नहीं पा रहा है. ये जानने के लिए 'क्राइम ब्रांच' के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने न्यौता दिया 1984 बैच के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को. जिन्होंने Surendra Koli और Moninder Singh Pandher से पूछताछ की थी और Aarushi Talwar केस में भी अहम रोल निभाया. 'क्राइम ब्रांच' में Gajendra Singh ने बताया कि Surendra Koli कैसे शैतान बना? D-5 कोठी में क्या-क्या होता था और आरुषि केस को खिचड़ी किसने बनाया?
प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - कपिल देव सिंह -
अनुराधा चौधरी… राजस्थान के सीकर में रहती हैं और ‘लेडी डॉन’ के नाम से चर्चित हैं. हाल में वो ख़बरों में तब आईं जब उनकी शादी हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी संग हुई. अनुराधा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ब्रेन भी कहा जाता है. इसके पहले उनका नाम आनंदपाल गैंग से भी जुड़ा था. एक दर्जन से ज़्यादा मुकदमे झेल रही और हाल फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रहीं Lady Don अनुराधा चौधरी ने ‘क्राइम ब्रांच’ के ताज़ा एपिसोड में अरविंद ओझा को हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. लेडी डॉन ने शादी के लिए गैंगस्टर को क्यों चुना, काला जठेड़ी ने अपना बदला कैसे लिया, Lawrence Bishnoi-Kala Jathedi- Neeraj Bawana- Anandpal गैंग के साथ उनका ही नाम क्यों जुड़ जाता है, आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर उनका क्या कहना है, लाइफ को लेकर अनुराधा का फंडा क्या है और क्या वो पॉलिटिक्स में एंट्री को तैयार हैं, सुनिए Aaj Tak Radio पर.
प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - सचिन -
तिहाड़ जेल - देश का सबसे नामी जेल. एक से बढ़कर एक क्रिमिनल, नेता और बिजनेसमैन इसकी सलाखों के पीछे वक़्त गुजार चुके हैं. लेकिन तिहाड़ के अंदर की दुनिया कितनी स्याह है, जेल के अंदर क़ैदियों तक नशा और हथियार कैसे पहुंचता है, क़ैदियों को फांसी देने से पहले का माहौल कैसा होता है, निर्भया के गुनहगारों की फांसी से पहले अंतिम इच्छा क्या थी और फांसी को लेकर उनका रिएक्शन क्या था, टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर कैसे हुआ और जेलकर्मी इसे रोक क्यों नहीं पाए? इसके अलावा जेल के अंदर से लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और सुकेश चंद्रशेखर जैसे कुख़्यात अपराधियों का सिंडिकेट कैसे चलता है और जेल के अंदर की नई चुनौतियों से दो-चार होने के लिए प्रशासन की क्या तैयारियां हैं? इन सब पर बात करने के लिए 'क्राइम ब्रांच' के पहले एपिसोड में अरविंद ओझा ने न्योता दिया तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सचिन