エピソード
-
エピソードを見逃しましたか?
-
महागाथा- एक शूरवीर की, जिन्होंने सदियों से गुलामी झेल रहे लोगो को दिखाया स्वराज्य का नया सूरज और रचा एक अमर इतिहास। भारतवर्ष के इतिहास में सुवर्ण अक्षरों से लिखा गया प्रसिद्ध महापराक्रमी वीर मराठा श्री छत्रपती शिवाजी महाराज, जिनके स्मरण मात्र से ही हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है । एक सच्चे वीर योद्धा, कुशल रणनीतिकार और प्रबुद्ध सम्राट का दूसरा नाम जणता राजा - शिवाजी महाराज था । एक एसा व्यतित्व जिनका जीवन संघर्ष और त्याग से परिपूर्ण था । राजमाता जीजाबाई के शिवबा से लेकर भारतवर्ष के श्री छत्रपती शिवाजी महाराज बनने तक का सफर आसान नहीं था । उनका जीवन अग्नि-पथ के समान था, जिन्हे देश, धर्म, मानवता तथा स्त्री जाति के सम्मान की रक्षा हेतु लिए गए अपने संकल्प के प्रति पग-पग पर द्रढता और सच्चाई का प्रमाण देना पड़ा । एसे महान सम्राट की अनसुनी बहुत गाथा है जो आज भी लोगों को पता नहीं है । छत्रपती शिवाजी राजे सहृदय, क्षमाशील, दयावान, धैर्यवान, धर्मज्ञ, न्यायी एवं सत्य का पालन करने वाले महापुरुष थे । सुनिए शेरदिल योद्धा, वीरो के वीर, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की साहस से भरी कहानी सिर्फ PocketFM पर।